
क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)के 15वें में मौजूदा 8 फ्रेंचाइजी के लिए खिलाड़ियों को रिटेन (बरकरार रखने) करने की समय सीमा मंगलवार को समाप्त हो गई। बता दें कि पुरानी आठ टीम के रिटेन होने वाले खिलाड़ियों को अंतिम रूप देने के बाद दो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ और अहमदाबाद को एक से 25 दिसंबर के बीच 3 खिलाड़ियों को चुनने का मौका मिलेगा, जिसके बाद जनवरी में नीलामी होगी।

8 टीमें अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जिसमें 3 से अधिक भारतीय और 2 से अधिक विदेशी खिलाड़ी नहीं हो सकते। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक आठों पुरानी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट लगभग फाइनल कर ली है।

जानें अबतक कौन हुआ रिटेन
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा को बरकरार रखा है। जबकि पिछले सत्र में टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में फिर से जगह दी गई है। साथ ही विदेशी खिलाड़ियों में ऑलराउंडर मोईन अली को रिटेन किया है। मोईन अली मौजूदा टी10 लीग में धमाकेदार फॉर्म में चल रहे हैं।

मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस ने अपने कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह को साथ रखकर टीम को नया रूप देगी। वैसे सूर्यकुमार यादव और अनुभवी कीरोन पोलार्ड को भी रिटेन करने की खबरें आ रही थीं। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक अब तक इन दोनों को रिटेन करने का फैसला नहीं किया गया है। जबकि, हार्दिक पंड्या पहले जैसे ऑलराउंडर नहीं हैं। गेंदबाजी नहीं कर पाने के कारण वह लगातार चर्चा में हैं। लेकिन टीम उन्हें नीलामी में दोबारा खरीदने का प्रयास कर सकती है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी है, लेकिन आरसीबी ने अपने इस स्टार को बरकरार रखने का फैसला किया है। साथ ही फ्रेंचाइजी ने ग्लेन मैक्सवेल का भी नाम फाइनल कर लिया है।