IPL 2022 RCB vs PBKS: पंजाब-बैंगलोर की प्लेऑफ की रेस, कप्तान मयंक की बढ़ी मुश्किले

( रितिक भारती )

IPL 2022 RCB vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग के 60वें मैच में ब्रेबोन स्टेडियम में बैंगलोर का सामना पंजाब से होगा। इस सीजन में दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। बैंगलोर फिलहाल पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है। उसने अब तक 12 मैच खेले हैं और 7 मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि पंजाब 8वें स्थान पर है। पंजाब ने 11 में से 5 मैच जीते है।

जबकि उसे 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 13 मई आज यानी शुक्रवार को होने वाले इस मुकाबले के लिए टीमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं। बैंगलोर के खिलाड़ी फॉर्म में है। टीम ने अपने पिछले दो मुकाबलों में लागातार जीत हासिल की है। रॉयय चैलेंजर्स ने हैदराबाद को 67 रनों से और चेन्नई को भी 13 रनों से मत दी थी। हालांकि टीम के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म थोड़ा मुश्किले बढ़ा सकती है।

लेकिन दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और पंजाब के कप्तान मंयक अग्रवाल इस बार फीके दिखाई दिए है। हालांकि क्रिकेट में हमेशा ही देखा गया है कि जब-जब टीमें बड़े मुकाबलों में उतरती हैं तो उसके बड़े खिलाड़ी भी बड़े मौकों पर फॉर्म में आकर टीम के काम के काम आते हैं। ऐसें में इन दोनों ही बल्लेबाजों दरकिनार नही किया जा सकता।

टीमें।

रॉयय चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, शहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (WK), वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।

पंजाब किंग : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह।

LIVE TV