IPL: पंजाब से उसी के घर में भिड़ेंगे लखनऊ के जायंट्स, शिखर की वापसी पर संशय

मुंबई इंडियंस पर शानदार जीत के बाद, पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के 38वें मैच के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की मेजबानी करने के लिए तैयार है ।अब तक, उन्होंने कुछ सनसनीखेज क्रिकेट खेला है और अपने सात मैचों में से चार में जीत हासिल की है। दूसरी ओर लखनऊ ने अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ घुटने टेक दिए थे।

पंजाब के सामने लखनऊ की चुनौती है, चौथे स्थान पर विराजमान लखनऊ अपने अचछे प्रदर्शन से अंक तालिका में ऊपर जाना चाहेगी जिससे ट्रॉफी के लिए उसका दावा और मज़बूत हो सके। वही दूसरी तरफ पंजाब इस साल अपना बेहतरीन प्रदर्शन देके सबको चौकाने के मूड में है। मुंबई को रौंदने के बाद अब पंजाब की निगाहें लखनऊ के खिलाफ जीत पर है। जहां पंजाब काइल मायर्स और बिश्नोई की चुनौतियों से निपटने को देखेगी तो लखनऊ को अर्शदीप का तोड़ तलाशना चाहेगी।

काइल मेयर्स ने टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि क्रुणाल पांड्या समय-समय पर तेज नजर आए हैं। मार्क वुड की प्लेइंग इलेवन में वापसी की पूरी संभावना है और रवि बिश्नोई अपनी पूर्व टीम के खिलाफ बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं। शिखर धवन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में अपनी वापसी करेंगे या नहीं इसपर अभी सवालिया निशान है । हालांकि, धवन की अनुपस्थिति में प्रभसिमरन सिंह, सैम करन और जितेश शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया है और गेंद के साथ,अर्शदीप आईपीएल पर्पल कैप जीतने की दौड़ में हैं ।

LIVE TV