IPL: हैदराबाद के खिलाफ बेंगलोर के लिए करो या मारो का मुक़ाबला, पिछली हार भुला हैदराबाद की निगाहें जीत पर

हैदराबाद के खिलाफ बेंगलोर करो या मारो की स्थिति में है। वही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैदराबाद अपने बचे दो मुक़ाबले जीत कर एक अच्छे नोट पर अलविदा लेना चाहेगी।

अपना पिछले मैच धमाकेदार अंदाज़ में जीत कर बेंगलोर ने अपने नेट रन रेट में बड़ा सुधार किया है। बेहतरीन गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए आरसीबी ने राजस्थान को धूल छठा दी थी। नॉकऑउट मुक़ाबलों में आरसीबी के खिलाफ हैदराबाद का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। रिकार्ड्स बताते है की हैदराबाद के खिलाफ मस्ट विन गेम आरसीबी को हमेशा हार ही मिली है। फिलहाल जिस फॉर्म में सनराइज़र्स हैं वो यही चाहेंगे की ये रिकॉर्ड क़ायम रहे। आईपीएल के इतिहास में, आरसीबी और एसआरएच 22 मौकों पर भिड़ चुके हैं। इन मुकाबलों में से, RCB नौ मैचों में विजयी हुई, जबकि SRH ने 12 मैचों में जीत हासिल की है। अपने हालिया मुकाबलों में, SRH ने RCB के खिलाफ पिछले पांच मैचों में से तीन में जीत हासिल करते हुए अपना दबदबा बनाया है।

बैंगलोर के टॉप ऑर्डर के अलावा बाकी टीम रन स्कोर करने में नाकाम रहा है। सनराइज़र्स का धारदार बालिंग लाइनअप आरसीबी के बल्लेबाज़ों के बड़ी चुनौती होगी।

LIVE TV