एजेन्सी/शनिवार रात मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनकर अपनी टीम की मुश्किलें बढ़ा ली। उन्होंने राइजिंग पुणे के खिलाफ टॉस जीता। मुश्किलें इसलिए, क्योंकि इस मैदान का रिकॉर्ड उनके खिलाफ जा सकता है।
वानखेड़ें में इस साल हुए 11 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में नहीं रही। रिकॉर्ड के अनुसार, पहले गेंदबाजी करने वाली टीम कुल हुए 11 मुकाबलों में से 9 मैच जीती है, जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के खाते में सिर्फ 2 मैच ही आए।
वहीं, आईपीएल 2015 के दौरान वानखेड़े का रिकॉर्ड कुछ और ही कहता है, आईपीएल के आठवें सीजन में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इस मैच में हुए कुल 8 मैचों में से 6 मुकाबले जीती है।