#IPL-9: गेल और माइकल हसी को पीछे छोड़ विराट बनेंगे T-20 के नए बादशाह

virat-kohli_57204867cf42fएजेंसी/ नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के लिए साल 2016 अभी तक बहुत खास रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान कोहली ने IPL-9 में एक नया रिकॉर्ड बनाया है.

कोहली ने अब तक IPL-9 में खेले गए 5 मैचों में 91.75 के औसत और 143.92 के स्ट्राइक रेट से 367 रन बनाए हैं जिसमें एक सेंचुरी और 3 हाफसेंचुरी शामिल हैं. विराट के पास इस समय IPL-9 में सर्वाधिक स्कोरर होने के लिए ऑरेंज कैप मौजूद है.विराट ने IPL-9 के पांच मैचों में 75, 79, 33, 80 और 100 के स्कोर किए हैं.

IPL-9 में ही नहीं बल्कि 2016 के शुरुआती 4 महीनों में T-20 मैचों में विराट ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. विराट ने इस साल 13 इंटरनेशनल T-20 मैचों में 125 के औसत से 625 रन बनाए हैं जिसमें 7 हाफसेंचुरी शामिल हैं. आईपीएल-9 में वह पांच मैचों में 367 रन बना चुके हैं. इस साल T-20 में उनके कुल रनों का आंकड़ा 18 मैचों में 992 पहुंच चुका है.

कोहली IPL-9 में अगर अपना यही प्रदर्शन बरक़रार रखते हैं तो वह एक IPL सीजन में सबसे ज्यादा 733 रन बनाने क्रिस गेल और चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेल चुके माइकल हसी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

बताए चलें कि गेल ने 2012 के सीजन में 15 मैचों में 733 रन बनाए थे जबकि हसी ने 2013 के सीजन में 17 मैचों में 733 रन बनाए थे.

LIVE TV