IPL 2022 Final: अगर मैच बारिश से धुल गया तो क्या होगा? जान लीजिए कैसा रहेगा आज का मौसम

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आज IPL 2022 का फाइनल मैच खेला जाएगा। इस ग्राउंड पर अब तक 16 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 8 मैचों में जीत मिली है। जबकि 8 बार रनों का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है।

आंकड़ों के मुताबिक इस मैदान पर टॉस (Toss) ज्यादा अहम भूमिका नहीं निभाता है। दोनों पारियों में विकेट तकरीबन एक जैसा ही रहता है। हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच क्वालीफायर-2 में पहली पारी में बैटिंग करने में थोड़ी परेशानी हो रही थी, जबकि दूसरी पारी में रन बनाना थोड़ा आसान हो गया था।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) की विकेट पर पहली पारी का औसत स्कोर 174 है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 166 है। ऐसा माना जा रहा है कि आज अहमदाबाद में गर्मी ज्यादा रहने वाली है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अहमदाबाद में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्शियस जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्शियस रहने वाला है। साथ ही आसमान में बादल देखने को मिल सकता है। इसके अलावा 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की उम्मीद है। हालांकि, मैच पर बारिश का साया बिल्कुल नहीं है। गौरतलब है कि फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे (Reserve Day) रखा गया है। यानी आज अगर मैच पूरा नहीं पाता है तो कल के दिन खेला जाएगा।

LIVE TV