IPL 2022 DC vs RCB: कार्तिक की ज़बरदस्त पारी ने दिल्ली को हराया, बैंगलोर ने दर्ज की चौथी जीत

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 26 रनों से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी ने 189 रन का बचाव किया और सीजन की चौथी विजय प्राप्त की।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 189 रन बनाए थे। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 173 रन ही बना सकी। उतार-चढ़ाव भरे में मैच में आखिरकार बैंगलोर की टीम ने बाजी मारी। फाफ डुप्लेसिस की अगुआई वाली आरसीबी इस जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज हो गई है। बैंगलोर की तरफ से दिनेश कार्तिक ने 66 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं मैक्सवेल ने 55 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में जो हेजलवुड ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके।

190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने शानदार शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.4 ओवर में 50 रन जोड़े। शॉ 13 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मिचेल मार्श ने काफी धीमी बल्लेबाज़ी की। मार्श ने 24 गेंदों में बिना किसी बाउंड्री के 14 रन बनाए।

हालांकि, दूसरे छोर पर वॉर्नर ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते रहे। वॉर्नर ने 38 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। दूसरे छोर पर कप्तान ऋषभ पंत ने भी 17 गेंदों में 34 रनों की विस्फोटक पारी खेली। लेकिन रोवमैन पॉवेल खाता खोले बिना ही आउट हो गए। जोश हेजलवुड ने एक ओवर में ललित यादव और पॉवेल को आउट कर मैच का रुख पलट दिया। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने कुछ बड़े शॉट लगाए, लेकिन वह सिर्फ अपनी टीम के हार के अंतर को ही कम कर सके।

LIVE TV