IPL 2022: आईपीएल की दो नई टीमों के लिए दुबई में बोली प्रक्रिया जारी

आईपीएल  का अगला सीज़न 2022 में खेला जाएगा, लेकिन इस सीज़न की ख़ासियत ये होगी की आईपीएल 2022 में 2 नई टीमें शामिल होंगी और इस बार 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसके लिए आज (25 अक्टूबर) दुबई में सुबह 11 बजे से बोली प्रक्रिया चल रही है। इस प्रक्रिया में 20 से ज्यादा इच्छुक पार्टियों ने टेंडर डाला है और 10 पार्टियों ने बोली लगाई है। दो नई टीमें के लिए दिसंबर में मेगा ऑक्शन भी होगा।

जानकारी के अनुसार टेंडर डालने वाली पार्टियों द्वारा लगाई गई बोलीयों का  बीसीसीआई तकनीकी मूल्यांकन करेगी। तकनीकी मूल्यांकन में अमान्य आवेदन वाली पार्टियों को बोली से बाहर कर दिया जाएगा और बाक़ी बची पार्टियों के पर्चे खोले जाएंगे। इस मूल्यांकन में जो पार्टियां योग्य बचेंगी वही वित्तीय बोलियां लगाएंगी। बोली में जीतने वाली पार्टियों का ऐलान कल सुबह तक किया जा सकता है।

दुबई में जारी बोली प्रक्रिया में बोली लगाने वाली 10 पार्टियों द्वारा जमा किए गए डॉक्यूमेंट की जांच जारी है। जांच के बाद योग्य पार्टियों के पर्चे खोल कर विजेता पार्टियों को नई टीमों का मालिकाना हक दिया जाएगा। 5 से 6 पार्टियों को फाइनल बोली के लिए चुना जाएगा। सोमवार (25 अक्टूबर) की शाम तक या मंगलवार (26 अक्टूबर) की सुबह में नई टीमों का एलान किया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई ने कुल 6 शहरों का चुनाव किया है, जिनमें से दो नई टीमें चुनी जाएंगी। इन 6 शहरों के नाम हैं अहमदाबाद, लखनऊ, कटक, गुवाहाटी, रांची और धर्मशाला। इनमें से लखनऊ और अहमदाबाद का नाम सबसे आगे चल रहा है।

आईपीएल की नई टीमों को खरीदने के लिए कई बड़ी कंपनियां और बड़ी हस्तियां दिल्चसपी दिखा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनचेस्टर यूनाइटेड जैसे बड़े फुटबॉल क्लब के मालिक ग्लेजर्स फैमिली के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह ने भी आईपीएल की नई टीम खरीदने के लिए टेंडर डाला है। इस लिस्ट में जिंदल स्टील ग्रुप के मालिक नवीन जिंदल के साथ अडाणी ग्रुप का नाम भी शामिल है।

टीम खरीदने के लिए बीसीसीआई ने प्रत्येक टीम का बेस प्राइज 2 हजार करोड़ रुपये तय किया है। एक्सपर्ट्स के मुकाबिक प्रत्येक टीम 3500 करोड़ रुपये तक में बिक सकती है और इन टीमों से बीसीसीआई को 8 से 10 हज़ार करोड़ रुपये तक का मुनाफ़ा हो सकता है।

बीसीसीआई ने टीम खरीदने के लिए टेंडर डालने की आखिरी तारीख 31 अगस्त तय की थी। जिसे बदलकर 10 अक्तूबर किया गया था, लेकिन इसे फिर से बदलकर 20 अक्तूबर किया गया। आवेदन फॉर्म की फीस 10 लाख रुपये थी जिसे फॉर्म खरीदने के बाद वापस नहीं किया जाएगा।

LIVE TV