T-20 के बाद कोहली अब RCB की भी छोड़ सकते हैं कप्तानी, कोच ने किया खुलासा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में टी-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। जिससे क्रिकेट जगत से लेकर उनके फैंस तक हैरान रह गए थे। विराट ने 16 सितंबर को सोशल मीडिया पर टी-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। इसी बीच अब खबरें आ रही है कि कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भी कप्तानी छोड़ सकते हैं। ये बयान उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने दिया है।

विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने बयान जारी कर कहा है कि एक समय के बाद विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भी कप्तानी छोड़ देंगे। वह बल्लेबाज के तौर पर अपनी आईपीएल टीम के लिए खेलेंगे। राजकुमार शर्मा का कहना है कि विराट भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं।

इसलिए आप एक कप्तान को इस बात से जज नहीं कर सकते कि उन्होंने कितनी आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं। कोच ने आगे कहा, उनके रिकॉर्ड इस बात की गवाही देते हैं कि बतौर कप्तान उन्होंने देश के लिए क्या किया है। उन्होंने आगे कहा कि जहां तक आईपीएल की बात है तो वह एक समय बात आरसीबी की भी कप्तानी छोड़े देंगे। 

LIVE TV