IPL 2021: इन टीमों के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल, हो सकती हैं रेस से बाहर

आईपीएल के इस सीजन के दूसरे दौर की आज से शुरूआत होने जा रहा है। गौरतलब है कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर के चलते टूर्नामेंट को बीच में ही स्थगित हो गया था, जिसके कारण बाकी के बचे मुकाबले यूएई में खेले जा रहे हैं। अभी तक इस प्रतियोगिता में कुल 29 मुक़ाबले खेले जा चुके हैं, जिसके बाद अब कुछ टीमों के लिए पॉइंट्स टेबल पर प्लेऑफ तक पहुँचने की राह मुश्किल नज़र आ रही है।

अगर पॉइंट्स टेबल पर नज़र डालें तो सबसे निचले पायदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए लगभग साड़ी उम्मीदें ख़त्म होती नज़र आ रही है। 7 मुकाबलों में केवल 1 जीत के साथ हैदराबाद इस सीजन की सबसे फिसड्डी टीम दिखाई पड़ रही है। लेकिन अगर सनराइजर्स आगे होने वाले लागतार सभी मैचों जबरदस्त तरीके से जीत का रथ चलाती है तो शायद वो क्वालीफाई राउंड तक पहुँचने में कामयाब हो सकती है। हालाँकि ऐसा करना किसी चमत्कार से काम नहीं होगा। लेकिन अगर एक भी मैच में सुनरिसेर्स चूकी तो उसकी सारी उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा। हालांकी बाकी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर करता है कि सनराइजर्स इस सीजन किस स्थान पर पहुंचेगी।

सनराइजर्स के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी इस सीजन की राह आसान नहीं होने वाली है। इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली नाइट राइडर्स को पलायोफ में जगह बनाने के लिए बाकी बचे 7 मुक़ाबलों में कम से कम 6 मुक़ाबले जीतने पड़ेंगे। हालाँकि इसके लिए कोलकाता को भी हैदराबाद की तरह बाकी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा।

इन दोनों टीमों के आलावा पंजाब किंग्स और राजस्थान रायल्स को भी प्लेऑफ तक पहुँचने के लिए लोहे के चने चबाने पड़ सकते हैं। प्लेआफ के लिए क्वालीफाइ करने के पंजाब किंग्स को अपने बाकी बचे 6 मुक़ाबलों में से कम से कम 5 मुक़ाबलों में जीत दर्ज करनी ही पड़ेगी। तभी जा कर कुछ बात बनेगी। वहीँ राजस्थान के लिए राह उतनी मुश्किल नहीं है जितनी इन टीमों की है। राजस्थान को प्लेऑफ में दाखिल होने के लिए 7 मैचों में से 5 मैच जीतने हैं।

LIVE TV