
दो चरणों में खेले गए आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लीग स्टेज का आज आखिरी मुक़ाबला खेला जाना है। लेकिन आज दो मुक़ाबले खेले जाएंगे वो भी एक ही समय पर। एक तरफ जहां मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) प्लेऑफ का सपना लिए हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मैदान में उतरेगी, तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ बंगलौर (Royal Challengers Bangalore) टॉप टू में पहुंचने की जद्दोजहद करती नज़र आएगी।

लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है जब दो मुक़ाबले एक ही समय पर खेले जा रहे हैं। ऐसे में क्रिकेटप्रेमी असमंजस में हैं कि दोनों मुक़ाबलों पर एक साथ कैसे नज़रे जमाएं। एक मुक़ाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में मुंबई और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा, तो वहीं दूसरे मुक़ाबले में बैंगलोर और दिल्ली दुबई के दुबई क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी। दोनों ही मुक़ाबले का टॉस भी शाम 7 बजे होगा और चारों टीमें शाम साढ़े सात बजे तक मैदान में होंगी।
इन दोनों मुक़ाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हाटस्टार एप (Disney Plus Hotstar App) पर उपलब्ध होगी। ऐप में दोनों मुक़ाबले अलग-अलग देखे जा सकते हैं। अगर आपने हाटस्टार की सब्सक्रिप्शन नहीं ले रखी है, तो आप jio tv app के माध्यम से भी इसका सीधा प्रसारण देख सकते हैं। वहीं टीवी पर आईपीएल का लुत्फ़ उठाने वालों के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने बढ़िया इंतज़ाम किया है। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर आज शाम के मुक़ाबलों का लाइव टेलेकास्ट होगा।