IPL 2021: दूसरे दौर के पहले मैच में आज धोनी की CSK के सामने होगी रोहित की MI, जानिए संभावित टीमें

आज से आईपीएल के इस सीजन का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है और पहले ही मैच एम एस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियन आमने-सामने होंगे। बता दें कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर के चलते टूर्नामेंट का इस साल का सीजन स्थगित कर दिया गया था, जिसके चलते दूसरा चरण अब यूएई में आयोजित किया जा रहा है। आज दुबई में खेला जा रहा ये मैच इस सीजन का 30वां मैच होगा।

चेन्नई और मुंबई की टीमें दोनों ही आईपीएल की सबसे पसंदीदा टीमों में से एक है। जब भी दोनों टीमें मैदान पर होती है, एक दूसरे को ज़बरदस्त टक्कर देते नज़र आती हैं। अगर आकड़ों की तरफ नज़र डाले तो अब तक आईपीएल में दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ कुल 32 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें से मुंबई को 19 और सीएसके को 13 मैचों में जीत मिली है। इस सीजन भी जब दोनों टीमों के बीच मैच खेला गया था, तो मुंबई ने 4 विकेट से ज़बरदस्त जीत दर्ज की थी। आज के मैच में 5 बार खिताब अपने नाम कर चुकी रोहित की मुंबई के सामने 3 बार ये कारनामा कर चुकी धोनी की चेन्नई होगी। आइए जानते हैं कौन सा खिलाड़ी आज दिखेगा मैदान पर।

संभावित XI

चेन्नई सुपरकिंग्स
ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, मोईन अली, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, सैम करेन, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड/लुंगी एनगिडी और इमरान ताहिर।

मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशम/नाथन कूल्टर-नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, और जसप्रीत बुमराह।

LIVE TV