IPL 2020: विराट के इस फैसले से सचिन हुए हैरान, जानिए क्या है पूरी बात

इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा जिसके कारण इंडियन प्रीमियर लीग की सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने IPL के 13वें सीजन के दूसरे क्वालीफायर में अपनी जगह बना ली। जानकारी के मुताबिक इस बार हैदराबाद टीम के धाकड़ गेंदबाजों के आगे बैंगलोर के धुआँधार बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये। जिसका परिणाम यह रहा कि टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यदि हम मैच की बात करें तो इस बार बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने देवदत पडीक्कल के साथ ओपनिंग करने का फैसला किया था साथ ही कोहली ने आरोन फिंच को नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतारा था। कोहली के इस लिए गए फैसले पर भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने हैरानी जताते हुए अपने एक वीडियों में इस फैसले का जिक्र किया है।

सचिन तेंदुलकर के यूट्यूब चैनल के वीडियो के अनुसार सचिन ने कहा कि, ‘होल्डर का ओपनिंग स्पेल काफी कमाल का था और मुझे विराट को ओपनिंग करते देख हैरानी हुई। यह एक अलग रणनीति थी, जो कि चली नहीं। विराट पॉजिटिव दिख रहे थे, लेकिन जब होल्डर उनको गेंदबाजी कर रहे थे, तो वह लाइन को काटने की कोशिश कर रहे थे। वो होल्डर की आउट स्विंग को कवर करने का प्रयास कर रहे थे, गेंदबाज की तरफ जाकर दूरी को कम कर रहे थे, ताकि स्विंग का काट सके, लेकिन होल्डर लंबे होने के चलते बाकी गेंदबाजों के मुकाबले ज्यादा बाउंस मिल रहा था। और यही तो ट्रिक थी, विराट बाउंस से बीट हो गए।’

LIVE TV