IPL में CSK के प्रदर्शन पर बोले पूर्व कप्तान, जब MS Dhoni 10 माह बैठने के बाद खेलने उतरेंगे तो…

इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट (IPL) की सबसे बेहतरीन मानी जाने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस बार कुछ खास प्रदर्शन नही किया है। जिसके कारण चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल से पहली बार बिना प्लेऑफ (Play-Off) खेले ही बाहार हो गई है। जिसको लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के सभी फैंस नराज है। बतादें कि सीएसके टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (M.S Dhoni) ने इस टूर्नामेंट से पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कह दिया था जिसके बाद सभी को उनसे काफी उम्मीद थी। कुछ क्रिकेट के जानकारों ने भी कहा था कि इस बार महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन बेहतरीन होगा। उन तमाम लोगों के दावों को सीएसके की टीम ने गलत साबित कर दिया। धोनी ने अपना इस बार दावों के विपरीत प्रदर्शन दिखाया जिसके कारण सीएसके प्ले-ऑफ से बाहर हो गई।


यदि हम बात करें कपिल देव (पूर्व भारतीय कप्तान) के बारे में तो उनका इस विषय पर कहना है कि यदि धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलना चाहते हैं तो इस प्रदर्शन के बाद उनको इसमें बेहद मुश्किलों का सामना करना होगा। साथ ही कपिल देव (Kapil Dev) का कहना है कि, “अगर धोनी हर साल सिर्फ आइपीएल खेलने का फैसला करते हैं तो फिर उनके लिए प्रदर्शन करना नामुमकिन हो जाएगा। उनकी उम्र को लेकर अभी बात करना उचित नही होगा लेकिन वह अपनी उम्र में जितना ज्यादा खेलेंगे, उतना ही उनका शरीर बेहतर होगा।” कपिल देव समेत अन्य लोगों मे भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। इस बार सीएसके के फैंस बेहद मराज है कि उनका टीम बिना प्ले-ऑफ खेले ही आईपीएल से बाहर हो गई।

LIVE TV