IPL: चोटों से जूझ रही कोलकाता का मुक़ाबला इन फॉर्म बंगलोर से, चार साल बाद कोलकाता में होगा IPL

दो बार की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स गुरुवार को आईपीएल के मुकाबले में शानदार फॉर्म में चल रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कड़ी चुनौतियों का सामना करने उतरेगी। अपने प्रमुख खिलाड़ियों के नहीं होने से संतुलित टीम तैयार करने को लेकर कोलकाता जूझ रहा है, लेकिन वह इस मुकाबले में घरेलू हालात का फायदा उठाकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगा।

बता दें की केकेआर की इस सत्र में शुरुआत बहुत खराब रही है। टीम को अपना शुरुआती मुकाबला मोहाली में पंजाब किंग्स से सात रन से गंवाना पड़ा था। टीम के स्टार ऑलराउंडर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन भी पारिवारिक कारणों के चलते आईपीएल के इस मौजूदा सत्र से बाहर हो गए हैं। उनके अलावा टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर पहले से ही बाहर हैं, बताया जा रहा है की उनकी पीठ की चोट का ऑपरेशन होना है। केकेआर ने इस मुश्किल समय में कप्तानी की कमान नीतीश राणा को सौपी हैं।

चार साल ईडेन गार्डेन्स में होगा मैच

पूरे चार साल के बाद केकेआर की टीम अपने घर में मुकाबला खेलेगी, इस दौरान टीम के मालिक शाहरुख खान भी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। केकेआर ने ईडेन गार्डन्स में अपना पिछला मैच 28 अप्रैल, 2019 को खेला था जिसमें उसने मुंबई इंडियंस को 34 रन से हराया था।

फिलहाल तो केकेआर की खराब गेंदबाजी चिंता का विषय बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसिस को रोकना टीम के लिए बड़ी चुनौती होगी। विराट ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में 49 गेंद में नाबाद 82 रन की पारी खेली थी। वहीं, फाफ ने 43 गेंद में 73 रन बनाए थे। आरसीबी के पास मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और आकाश दीप के रूप में ऐसा तेज गेंदबाजी आक्रमण है जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ढेर कर सकते हैं।

LIVE TV