Instagram पर अगर किसी के इनबॉक्स में भेजा ऐसा मैसेज तो बंद हो सकता है अकाउंट

पॉपुलर फोटो-शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम नफरत फैलाने वाले भाषण, गाली और बदमाशी से निपटने के लिए सख्त तरीके खोज रहा है, जो यूज़र्स को उनके डायरेक्ट मैसेद (डीएम) में प्राप्त होते हैं. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म जल्दी ऐसे अकाउंट्स को डिसेबल कर देगा, जो DM में गाली और नफरत फैलाने वाले मैसेज भेजते हैं.

इंस्टाग्राम का कहना है, ‘अभद्र भाषा के खिलाफ हमारे नियम लोगों को उनकी संरक्षित विशेषताओं के आधार पर हमलों को बर्दाश्त नहीं करते हैं, जिसमें नस्ल या धर्म शामिल हैं’. इंस्टाग्राम का कहना है कि अब से अगर कोई भी पॉलिसी को तोड़ता है तो उसका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा.

सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम अपनी पॉलिसी और ज्यादा कड़ी करने वाली है, जिसमें किसी यूज़र्स के खिलाफ शिकायत आई कि वह गंदे-गंदे मैसेज करता है या किसी पोस्ट पर गाली-गलौज करता/करती है तो उनका इंस्टाग्राम अकाउंट बंद किया जा सकता है.

LIVE TV