Infinix ने लांच किया ‘Smart 3 Plus’ स्मार्टफोन, मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप

Infinix भारत में आज अपने नए स्मार्टफोन Infinix Smart 3 Plus को लॉन्च करने के लिए पुरी तरह से तैयार है। इसे एक इवेंट के दौरान दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।

इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) पर ट्रिपल रियर कैमरा टैग लाइन के साथ लिस्ट कर दिया गया है।

Smart 3 Plus

फिलहाल Infinix Smart 3 Plus के स्पेसिफिकेशंस और कीमत की जानकारी नहीं दी गई है।

लेकिन इसके लॉन्च टीजर और उसके साथ इस्तेमाल किए गए तस्वीरों से यह जानकारी मिलती है कि फोन में LED फ्लैश के साथ AI ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप होगा।

ट्रैवल के दौरान भी बुक का साथ न छोड़ने वाले ‘बुक लवर्स’ के लिए जन्‍नत हैं ये 5 होटल्‍स

कंपनी का दावा है कि इसका कैमरा नाइट फोटोग्राफी के दौरान भी बेहतर काम करेगा। इसके अलावा यह स्मार्टफोन V नॉच डिस्प्ले वाला होगा।

 

LIVE TV