INDvsENG: अमिताभ ने भारतीय गेंदबाजों को लेकर किया ट्वीट, हो गए ट्रोल

*गौरव राय
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दौरान बॉलीवुड के सुपर स्टार व महानायक कहे जाने वाले  अमिताभ बच्चन का ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। पहले टेस्ट में जब इंग्लैंड ने भारत को हराया था, तब इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने बिग बी को सालों पुराना ट्वीट याद दिला दिया। जिसमें उन्होंने कहा था कि इंग्लैंड को जड़ से उखाड़ देना चाहिये। इसके बाद टीम इंडिया ने लगातार दो टेस्ट मैच जीते और दोनों टेस्ट को लेकर अमिताभ का ट्वीट ने सबका दिल जीत जीत लिया था। लेकिन सीरीज के आखिरी टेस्ट के पहले ही दिन उन्होंने ऐसा ट्वीट किया, जिसको लेकर फैन्स उनको ट्रोल करना शुरू कर दिये।

अमिताभ बच्चन नें 4 मार्च को ट्वीट में भारतीय गेंदबाजों के विकेट को जोड़ते हुए कहा कि यह तो गजब का संयोग है। भारत ने इंग्लैड को 205 रनों पर ही समेट दिया। जिसमें चार विकेट अक्षर पटेल, तीन विकेट आर अश्विन, दो विकेट मोहम्मद सिराज और एक विकेट वॉशिंगटन सुंदर ने लिया। इस ट्वीट पर लोगों ने अमिताभ बच्चन को इस तरह ट्रोल किया।

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैड के बल्लेबाजों को खेलने का मौका ही नहीं दिया। बेन स्टोक्स इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे, जो 50 का आंकड़ा पार कर सके। इसके अलावा डैनियल लॉरेंस ने 46 रनों की पारी खेली। जवाब में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 24 रन एक विकेट खोकर बना लिए हैं।

LIVE TV