INDvsAUS: टॉस जीतकर पहले बैटिंग करगी टीम इंडिया

INDvsAUSबंगलुरु। बंगलुरू में शनिवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेलने मैदान में उतरी। INDvsAUS विराट ने टॉस जीत लिया और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सीरीज के इस टेस्ट मैच में कुछ बदलाव किए गए हैं। अब मुरली विजय और जयंत यादव की जगह पर अभिनव मुकुंद और करुण नायर को मौका दिया गया है।

गावस्‍कर सीरीज में भारत 0-1 से पीछे

सीरीज के पहले मैच को हारने के बाद टीम 0-1 से पिछड़ गई है। लेकिन इस मैच में टीम इंडिया के वापसी का मौका है।

चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच

1979- ड्रॉ रहा

1998- ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता

2004- ऑस्ट्रेलिया 217 रन से जीता

2008- ड्रॉ रहा

2010- भारत 7 विकेट से जीता

भारत ने इस मैदान पर अब तक 21 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनमें से उसे 6 में जीत और 6 मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 9 टेस्ट ड्रॉ रहे। इस ग्राउंड पर आखिरी टेस्ट नवंबर 2015 में हुआ था, जब भारत और द। अफ्रीका के बीच वह मुकाबला ड्रॉ रहा था।

टीम : 

भारत – ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मुकुंद, लकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, ईशांत शर्मा

ऑस्ट्रेलिया – डेविड वॉर्नर, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ(कप्तान), शॉन मार्श , पीटर हैंड्सकॉम्ब, मिशेल मार्श, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर) , स्टीव ओकीफे, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, जोस हेजलवुड

 

LIVE TV