INDvPAK : मैच से पहले ही यहां भिड़ गए भारत-पाक के फैंस

नई दिल्ली। चैम्पियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत और पाकिस्तान भिड़ेंगे। विश्व क्रिकेट में प्रशंसकों को अगर सबसे ज्यादा किसी मुकाबले का इंतजार रहता है तो वह है दो पड़ोसी देशों भारत और पाकिस्तान के बीच के मैच का। वहीं अगर दोनों देश किसी आईसीसी टूर्नामेंट में आमने-सामने हों तो जोश, जुनून, जज्बा और उम्मीदें अपने चरम पर होती हैं।  सोशल मीडिया पर INDvPAK मैच से पहले ही वार शुरू हो गई है।

भारतीय क्रिकेट प्रेमी ट्वीट्स का सिक्सर लगा रहे हैं तो उधर पाकिस्तानी समर्थक भी ट्विटर पर ट्वीट्स के बाउंसर डाल रहे हैं। मैच से पहले ट्विटर पर INDvPAK ट्रेंड कर रहा है जिसमें फैंस अपनी टीम के समर्थन में ट्वीट्स कर रहे हैं।

https://twitter.com/India_Share/status/871194651436470272?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fsports%2Fcricket%2Ficc-champions-trophy-2017-india-vs-pakistan-fans-fight-on-twitter-1007106.html

आप को बता दें कि पिछली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आए थे तब भारत ने आठ विकेट से जीत हासिल की थी। मौजूदा दौर में भी पाकिस्तानी टीम भारत के आगे कमजोर ही नजर आ रही है।

LIVE TV