INDvAUS :- ऑस्ट्रेलिया को मात देने के लिए आज किस्मत आजमायेगी टीम इंडिया, पहला T-20 आज…

भारत-ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर आमने-सामने होने को तैयार है। चंद महीनों में दूसरी बार विश्व क्रिकेट की ये दो हैवीवेट टीमें टकराने जा रही है। पिछली बार जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी तो बारिश ने कंगारुओं की लाज बचा ली थी।
तीन मैच की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी थी। मगर इसके तुरंत बाद न्यूजीलैंड दौरे में 2-1 से मिली टी-20 हार का गम ‘विराट सेना’ रविवार से शुरू हो रहे 2 टी-20 मैच की सीरीज से भूलाना चाहेगी।
INDvAUS
विशाखापट्टनम में शाम सात बजे से शुरू होने जा रहे इस मैच से लंबी छुट्टी से लौटे नियमित कप्तान विराट कोहली और मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वापसी कर रहे हैं।

अब भारतीय टीम मजबूत भी दिख रही है। दूसरी ओर पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम बिग बैग जैसी बड़ी टी-20 लीग खत्म कर भारत आई है। खेल के इस सबसे शॉट फॉर्मेट में कंगारूओं को कम आंकना भारतीय टीम की सबसे बड़ी गलती होगी।

भारत ने इस सीरीज में कुछ बड़े प्रयोग किए हैं।  विश्व कप के मद्देनजर भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव को आराम दिया है।

इनकी जगह उमेश यादव और पहली बार मयंक मार्कंडेय को टी-20 टीम में मौका दिया गया है। सिद्धार्थ कौल भी इस सीरीज में खुद को साबित करते नजर आएंगे।
जैश मुख्यालय को कब्जे में लेकर अब मुकर गया पाकिस्तान, मुख्यालय को बताया मदरसा….
पिछले 5 मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने दो जीत हासिल की है तो तीन मैच गंवाने पड़े हैं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया पिछले पांच मुकाबलों में से सिर्फ एक मैच ही जीतने में कामयाब हो पाया है।
यदि इन दोनों टीमों के बीच भारत में टी-20 मैच में प्रदर्शन की बात की जाए तो मेजबान टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है।
इनके बीच भारत में 5 मैच हुए जिनमें से भारत ने 4 मैच जीते जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल 1 मैच ही जीत पाई।
LIVE TV