सिंधु ने फिर बढ़ाया देश का मान, इस लिस्ट में टॉप -10 में हुईं शामिल

नई दिल्ली।  बैडमिन्टन खिलाड़ी पी वी सिंधु ने एक बार फिर देश का नाम विश्व में ऊंचा किया है। जी नहीं इस बार उन्होंने कोई मेडल जीतकर नहीं बल्कि कमाई करने के मामले में दुनिया की टॉप-10 महिला एथलीट्स में शामिल हो गई हैं।

पी वी सिंधु

दरअसल फोर्ब्स की हाइएस्ट पेड वुमन एथलीट्स की लिस्ट में वे 7वें नंबर पर हैं। उनकी सालाना कमाई 59 करोड़ रुपए (85 लाख डॉलर) है। वहीं पूर्व नंबर वन टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स 1.81 करोड़ डॉलर (करीब 1.26 अरब रुपए) की कमाई के साथ इस सूची में टॉप पर हैं।

बता दें कि सिंधु 10 से ज्यादा कंपनियों के उत्पादों को प्रचार करती हैं। इस ब्रांड एंडोर्समेंट से उनकी सालाना कमाई 80 लाख डॉलर (करीब 55,92,40,000 रुपए) है।

यह भी पढ़ेंः विराट के शेरों ने इंग्लैंड को धोया, भारत ने इंग्लैंड को 203 रनों से दी मात

जबकि टूर्नामेंट में मिलने वाली प्राइज मनी करीब 5 लाख डॉलर (करीब 3,49,52,500 रुपए) है। सिंधु ओलिंपिक में रजत पदक जीतने वालीं भारत की पहली महिला एथलीट हैं।

गौर करने वाली बात ये है कि इस लिस्ट में टेनिस के 7 खिलाड़ियों के नाम हैं। इस लिस्ट में सरेना के अलाव उनकी बहन वीनस विलियम्स का नाम भी शामिल है।

LIVE TV