एशियाई खेलों में 11 नई स्पर्धाएं चाहता है इंडोनेशिया

इंडोनेशियाजकार्ता। इंडोनेशिया की सरकार ने एशियाई खेलों में 11 अन्य स्पर्धाओं को शामिल करने के लिए एशिया ओलम्पिक परिषद को एक प्रस्ताव भेजा है। एक मंत्री ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि जकार्ता में 18वें एशियाई खेलों का आयोजन होगा।

समाचार एजेंसी के अनुसार, इंडोनेशिया के युवा एवं खेल मंत्री इमाम नाहरावी ने इस बात का खुलासा किया है कि इन 11 अन्य स्पर्धाओं को अगले साल आयोजित होने वाले एशियाई खेलों के तीरंदाजी, ताइक्वांडो और रॉक क्लाइंबिंग में शामिल किया जाएगा।

नाहरावी ने कहा, “मैंने ओसीए को एक पत्र भेजा है। इसके साथ ही मैंने प्रतियोगिता की समिति से (आईएनएएसजीओजी) इस प्रस्ताव पर नजर डालने के लिए कहा है।” इंडोनेशिया में अगले साल 18 अगस्त से दो सितम्बर तक 18वें एशियाई खेलों का आयोजन होगा। इसमें कुल 40 खेलों का आयोजन होगा। इस टूर्नामेंट में 45 देशों और क्षेत्रों के 11,000 से अधिक एथलीट और अधिकारी हिस्सा लेंगे। समिति ने इसकी जानकारी दी।

हिमाचल : वीरभद्र आज नामांकन दाखिल करेंगे

एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर पदों पर बंपर वैकेंसी, 66 हजार होगी सैलरी

LIVE TV