इंडोनेशिया का विमान उड़ान भरने के चंद मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त, 188 यात्री और चालक दल लापता

जकार्ता| इंडोनेशिया का लॉयन एयर विमान सोमवार को जकार्ता से उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान जेटी-610 जकार्ता से पंगकल पिनांग जा रहा था। लॉयन एयर बोइंग 737 यात्री विमान उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही क्रैश हुआ है।

इंडोनेशिया का विमान उड़ान भरने के चंद मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त, 188 यात्री और चालक दल लापता
सिंगापुर स्ट्रेट टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि आज सुबह 6.33 बजे से ही फ्लाइट का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से कोई संपर्क नहीं हो पाया है।

इंडोनेशिया की खोज और बचाव एजेंसियों का हवाला देते हुए न्यूज एजेंसी रयूटर्स का कहना है कि यात्रियों से भरी फ्लाइट समुद्र में क्रैश हो गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एजेंसी के प्रवक्ता यूसुफ लातिफ ने कहा है, ‘यह पुष्टि की गई है कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।’

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी सूची में कांग्रेस ने जारी किए 37 प्रत्याशियों के नाम

गायब हुआ विमान बोइंग-737 मैक्स-8 है। दुनियाभर की उड़ानों की जानकारी रखने वाली वेबसाइट फ्लाइट रडार के डेटा में बताया गया है कि विमान 5000 फीट की ऊंचाई तक पहुंच चुका था। लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी ऊंचाई कम होती चली गई। जिस वक्त सिग्नल टूटा तब विमान 3650 फीट की ऊंचाई पर था।

जम्मू एवं कश्मीर : आतंकवादी हमले में सीआईएसएफ अधिकारी शहीद

इसकी रफ्तार भी बढ़ती जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लायन एयर ग्रुप के चीफ एग्जीक्यूटिव एडवर्ड स्ट्रेट का कहना है, ‘हम इस हालात में कुछ नहीं कहना चाहते।’ बता दें इसी एयरलाइन के विमान साल 2004 और 2013 में भी क्रैश हुए थे।

LIVE TV