
नई दिल्ली| राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े संगठन दीन दयाल धाम स्वदेशी उत्पाद केंद्र द्वारा बनाए जा रहे उत्पाद अब जल्द ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘अमेजन’ पर खरीदे जा सकेंगे। मथुरा के फरह स्थित दीन दयाल धाम द्वारा इस बारे में अमेजन से बातचीत की जा रही है। इस केंद्र में गौमूत्र और गोबर से बने साबुन, शैंपू के अलावा सौंदर्य व औषधीय उत्पाद तैयार किए जाएंगे।

केंद्र के प्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने कहा, ‘हमने कुछ दिनों पहले अमेजन के साथ इस बारे में चर्चा की थी। एक सप्ताह या उसके बाद, हमारे उत्पादों के विज्ञापन अमेजन वेबसाइट पर दिखने लगेंगे और लोग इसे आसानी से ऑर्डर कर सकेंगे। जैसे ही अमेजन पर एक ऑर्डर आएगा, वेबसाइट केंद्र को सूचित करेगी, जिसके बाद दीन दयाल धाम द्वारा उत्पादों की सप्लाई करा दी जाएगी।
दीनदयाल धाम के उत्पादों की जानकारी देते हुए गुप्ता ने बताया कि पहले स्वास्थ्य, सौंदर्य तथा परिधानों से जुड़े एक दर्जन उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। बाद में गौमूत्र, गोबर आदि पंचगव्य से बनी कई औषधियां एवं प्रसाधन तथा पूजन सामग्रियां भी उपलब्ध हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें: राजनीति साधने के लिए योगी लिखवा रहे मुठभेड़ की पटकथा: कांग्रेस
गुप्ता ने कहा कि अभी फरह में अमेजन कूरियर सेवा उपलब्ध नहीं है। इसलिए हमने भारतीय डाक विभाग के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और यह सुनिश्चित किया है कि उत्पादों को 10 दिनों के भीतर वितरित किया जाएगा।