सीरीज से पहले ही दक्षिण अफ्रीका के कोच ने माना टीम इंडिया का लोहा, अपनी टीम को दी ये सलाह

दक्षिण अफ्रीका केकेपटाउन। दक्षिण अफ्रीका के कोच ओटिस गिब्सन ने भारत के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर अपनी टीम को चेताया है। गिब्सन का कहना है कि आगामी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम कड़ी प्रतिद्वंद्वी साबित हो सकती है।

गिब्सन ने यहां मीडिया से कहा, “भारतीय टीम वर्तमान में टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर है, उनकी टीम में विश्वस्तरीय खिलाड़ी शामिल हैं और वे केवल अपने देश में ही विश्वस्तरीय नहीं हैं।”

अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने कोलिन मुनरो

गिब्सन ने कहा, “भारत की टीम अच्छी है और हमें यकीन है कि यह सीरीज बहुत मुश्किल होने वाली है।”

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच जनवरी से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है।

पहले मैच के लिए तैयार पिच पर घास है। कगीसो रबाडा, वर्नोन फिलेंडर, मोर्ने मोर्केल जैसे तेज गेंदबाजों के दम पर कोच गिब्सन ने आशा जताई है कि मेजबान को थोड़ी बढ़त रहेगी।

गिब्सन ने विकेट के बारे में कहा, “मुझे उम्मीद नहीं है कि अब से लेकर शुक्रवार तक इसमें कोई बदलाव आएगा।”

भारत के खिलाफ सीरीज खेलने का अनुभव गिब्सन को है। वह 2016 में इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच थे जब इंग्लैंड की टीम पांच मैचों टेस्ट सीरीज में भारत से 0-4 से हारी थी।

दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले पुजारा ने दिया टीम इंडिया को ‘गुरुमंत्र’, कहा- बस करना होगा ऐसा

गिब्सन का हालांकि यह मानना है कि दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होगी।

उन्होंने कहा, “2016 में भारतीय टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन परिस्थितियों में समय ऐसा था कि हम उन्हें आउट नहीं कर पाए। मुझे लगता कि अब परिस्थितियों में काफी अंतर है। भारतीय टीम के लिए हमने कुछ योजनाएं बनाई हैं।”

गिब्सन का यह भी मानना है कि दक्षिण अफ्रीका की वर्तमान में तेज गेंदबाजी विश्व में सबसे बेहतरीन है। इससे टीम के भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज जीतने के अच्छे अवसर हैं।

LIVE TV