श्री रामायण यात्रा’ ट्रेन के जरिए 18 दिनों में करें इन जगहों का दर्शन

Shri Ramayana Yatra Train Update: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए समय-समय पर कई सुविधाएं लेकर आता रहता है। ऐसे में अगर आप राम भक्त हैं और श्री राम से जुड़े धार्मिक स्थलों पर घूमना चाहते हैं, तो रेलवे आपके लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है। जिसमें रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली पहली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) है। इस ट्रेन का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा किया जा रहा है।

जहां रेलवे ने इस ट्रेन के ट्रैवलिंग का पूरा रूट बताया है। साथ ही इसमें यात्रा के शुल्क की जानकारी भी दी गई है। यह ट्रेन देश की पहली ऐसी ट्रेन है जो दो देशों को जोड़ने का काम करेगी। वहीं भारत से चलकर हमारे पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) श्री रामायण यात्रा ट्रेन भी जाएगी। यात्रियों को ट्रेन के जरिए माता सीता के जन्म स्थान जनकपुर (Janakpur) जाने का मौका मिलेगा. बता दें कि जनकपुर में विश्व प्रसिद्ध राम जानकी मंदिर है।

आपको बता दे कि, भारतीय रेलवे ने भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन ‘श्री रामायण यात्रा’ के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि यह ट्रेन 8000 किलोमीटर का सफर तय करेगी। साथ ही इस सफर के दौरान यह ट्रेन भारत के 8 राज्यों को कवर करेगी। साथ ही यह भारत के साथ-साथ नेपाल घूमने का भी मौका देगी। भारत के 8 राज्यों में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), बिहार (Bihar), मध्य प्रदेश (MP), महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में घूमने का मौका मिलेगा।

LIVE TV