आज से बदल जाएंगे कई बड़े नियम, WhatsApp से लेकर LPG गैस तक कई बदलाव

आज 1 नवंबर से नियमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे जिसका असर सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा। आज से होने जा रहे बदलावों में बैंकों के नए नियमों से लेकर रेलवे के टाइम टेबल, गैस सिलेंडर बुकिंग और व्हाटसऐप तक शामिल है। ऐसे जानते हैं किन नियमों में होगा बदलाव।

  • आज से किसी भी खाताधारक को बैंक में पैसा जमा करने और निकालने पर चार्ज देना होगा। इसकी शुरुआत बैंक ऑफ बड़ौदा से होने जा रही है। अब से निर्धारित लिमिट से ज्यादा बैंकिंग करने पर लोगों का अलग से शुल्क लगेगा। और तो और आज से लोन खाते के लिए भी ग्राहकों को 150 रुपये देने पड़ेंगे।

इसके आलावा बचत खाताधारक महीने में तीन बार पैसे मुफ्त में जमा करा सकते हैं, लेकिन अगर इससे ज़्यादा बार करने पर 40 रुपये के चार्ज का भुगतान करना होगा। हालांकि यह नियम जनधन खाताधारकों पर अप्लाई नहीं किया जाएगा। उन्हें तीन बार से ज्यादा पैसे जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा, इसके बदले निकासी (withdrawal) पर 100 रुपये देने होंगे।

  • वहीं अगर LPG रसोई गैस की कीमत में बदलाव की बात करें तो आज से इसकी कीमत भी बढ़ने के आसार हैं। कीमत में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण इसकी बिक्री पर होने वाला नुकसान है, जिसे देखते हुए सरकार ने LPG की कीमत को बढ़ाने का फैसला किया है।वहीं, कमर्शियल सिलेंडर के लिए एलपीजी की कीमतों में आज से 266 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत आज से 2000.50 रुपये होगी जो पहले 1734 रुपये में मिल जाती थी।

इसके अलावा गैस बुकिंग को लेकर भी नियमों में बदलाव किया जा रहा है। नए नियम के अनुसार गैस बुकिंग के बाद ग्राहकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा। बिना OTP के किसी तरह की बुंकिंग नहीं हो पाएगी। आपको डिलीवरी बॉय को यह OTP बताना ज़रूरी होगा नहीं टॉप आपको आपका गैस सिलिंडर नहीं मिल पाएगा।

  • ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव भी आज से देखने को मिलेगा। आज से नया टाइम टेबल लागू होने जा रहा है। बता दें कि इस बदलाव में 13 हजार पैसेंजर ट्रेन और 7 हजार मालगाड़ी शामिल किया गया है। इसके अलावा देश में चलने वाली करीब 30 राजधानी ट्रेनों का समय बदला जाएगा।

इसके अलावा दिवाली के त्यौहार के मद्देनज़र स्पेशल ट्रेनों का सञ्चालन किया जा रहा है। त्यौहार पर अपने घर जाने वालो की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है।

  • वहीँ, आज से कई फोन में व्हाटसऐप काम करना बंद कर देगा। आज से लागू हो रहे नियमों के अनुसार व्हाटसऐप केवल उन स्मार्टफोन्स पर काम करेगा जिसमें Android 4.1, iOS 10, KaiOS 2.5.0 होगा। व्हाट्सऐप के अनुसार अब 4.0.3 Ice Cream Sandwich, iOS 9, और KaiOS 2.5.0 पर व्हाटसऐप सपोर्ट नहीं करेगा।
LIVE TV