
क्रिकेट का महाकुंभ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का दूसरा चरण 19 सितंबर से 15 अक्टूबर से खेला जाना है। आईपीएल का दूसरा चरण 27 दिनों तक चलेगा। जिसमें 31 मैच खेले जाएंगे। आईपीएल का दूसरा चरण संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा। वहीं कोरोना के इस दूसरे चरण में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। दरअसल, देश में फैली कोरोना महामारी को देखते हुए बीसीसीआई ने 46 पन्नों की हेल्थ एडवायजरी जारी की है।
इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने 46 पन्नों की हेल्थ एडवायजरी बनाई है। इसमें कहा गया है कि अगर बॉल स्टैंड्स में जाता है तो इसकी जगह दूसरी बॉल का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं पहले वाली गेंद को सैनेटाइज करने के बाद उसे बॉल लाइब्रेरी में रख लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें-अगले IPL में जुड़ेगी दो नई टीमें, BCCI हो जाएगी मालामाल, लखनऊ की टीम..
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई और अमीरात क्रिकेट बोर्ड मैच के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत देने पर भी लगभग सहमत हैं। ऐसे में गेंद के स्टैंड्स में दर्शकों के हाथ में जाने पर संक्रमण का संभावित खतरा हो सकता है। साथ ही गेंद पर थूक लगाने की मनाही जारी रहेगी। अगर कोई खिलाड़ी इसका उल्लंघन करता पाया गया तो उसे पहले फील्ड अंपायर की ओर से चेतावनी दी जाएगी। अगर गलती दोबारा दोहराई गई तो टीम पर पांच रन का पेनल्टी लगाया जाएगा।