IPL से आउट हुए ये 15 खिलाड़ी, इस टीम को सबसे अधिक नुक्सान, इनको मिला मौका

कोरोना के चलते स्थगित हुआ आईपीएल 2021 का संस्करण 19 सितंबर से दोबारा शुरू होने जा रहा है। दूसरे फेज़ का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। लेकिन इसके पहले टीमों के लिए बुरी खबर सामने आई है। कई विदेशी खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने इस सीजन के बचे हुए मैचों में हिस्सा लेने से इंकार करके खुद को टीमों से अलग कर लिया है। इस फैसले के चलते अब इन टीमों को दूसरे खिलाड़ियों से बदला जा रहा है। ये साफ़ है कि जिस तरह से ये टीमें इस सीजन अब तक नज़र आ रहीं थी, उसमें यकीनन बदलाव देखने को मिलेगा।

RCB
इस सीजन बढ़िया प्रदर्शन कर रही विराट की आरसीबी को सबसे अधिक नुक्सान होने वाला है। एडम जंपा, डेनियल सैम्स, केन रिचर्ड्सन, फिन एलेन और वॉशिंगटन सुंदर इन मैचों में आरसीबी के लिए नहीं खेलते नज़ार आएंगे। इनकी जगह वानिन्दु हसरंगा, दुष्मंता चमीरा, टिम डेविड, जॉर्ज गार्टन और आकाशदीप को टीम में शामिल किया गया है।

RR
राजस्थान की टीम में भी इस बार बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इस बार जोफ्रा ऑर्चर, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, एंड्रयू टाई इस आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है। इनके रिप्लेसमेंट के तौर पर ग्लेन फिलिप्स, ओसाने थॉमस, तबरेज़ शम्सी और इविन लुईस को टीम में शामिल किया गया है।

PKS
प्रीती ज़िंटा की टीम पंजाब किंग्स को भी तगड़ा झटका लगा है। डेविल मलान, रिले मेरेडिथ और झाए रिचर्डसन ने भी इस बार खेलने से मना कर दिया है, जिसके चलते एडन मार्करम, नाथन एलिसो और आदिल रशीद को टीम से जोड़ा गया है।

DC
इस सीजन बढ़िया प्रदर्शन करके पॉइंट्स टेबल मेंअच्छा स्थान बनाए दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी आगे की राह आसान नहीं होगी। दिग्गज इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स ने इस बार अपना नाम वापस ले लिया है। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर बेन ड्वारशुइस को चुना गया है।

KKR
कोलकाता की तरफ गेंदबाज़ी का नेतृत्व करने वाले ऑस्ट्रेलिआई तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस भी इस बार नहीं खेलते दिखाई देंगे। उनकी जगह न्यूज़ीलैंड के अनुभवी गेंदबाज़ टिम साउदी ने ली है।

LIVE TV