कैलाश खेर को संगीतकार विशाल का प्रस्ताव लगा था मजाक

मुंबई। बॉलीवुड गायक-संगीतकार कैलाश खेर ने कहा कि जब उन्हें गायक और संगीतकार विशाल ददलानी ने 2003 में ‘अल्लाह के बंदे’ गीत के लिए बात की थी, तो कैलाश खेर को ये सिर्फ एक मजाक लगा था।

Indian idol 10

कैलाश जल्द ही ‘इंडियन आयडल 10’ में नजर आने वाले हैं। इस शो में विशाल, अनु मलिक और नेहा कक्कड़ निर्णायक की भूमिका निभा रहे हैं।

एक बयान के अनुसार, शो की शूटिंग के दौरान विशाल को देखते ही कैलाश की यादें ताजा हो गईं। उन्होंने उस समय को याद किया जब उन्हें उनका पहला गाना विशाल-शेखर का मिला।

kailash-kher-2
कैलाश ने कहा, “विशाल ने जब मुझे गाने के लिए बुलाया तो मैं अपनी ही दुनिया में था। मुझे लगा कि कोई मेरे साथ मजाक कर रहा है। जब मैं एक छोटे कमरे में सिर्फ एक हारमोनियम के साथ वह गाना रिकॉर्ड करने जा रहा था, मुझे तब भी संदेह था।”

Indian idol 10
उन्होंने कहा, “लेकिन जब 1.5 साल बाद गाना तैयार हुआ तो वह सब वास्तविक हुआ।”

हर शनिवार और रविवार को इसका प्रसारण सीनी टीवी पर रात 8 बजे से किया जाएगा जिसमें दर्शक अपने चहेते कलाकार को परफॉर्म करते देख सकेंगे। इस खास मौके पर रेखा भारद्वाज, कैलाश खेर, अमित मिश्रा, जावेद अली, जुबीन नौटियाल, एेश किंग, सुजैन डी मेलो, वैशाली महाड़े और इंडियन आइडल 5 की विजेता श्रीरामा चंद्रा मौजूद होंगे।

ये भी पढ़ें:-टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’के 1500 एपिसोड पर दिव्यांका त्रिपाठी ने जमकर किया भांगड़ा

बात करें 14 कंटेस्टेंट्स की तो इसमें हिमाचल से नितिन कुमार, पश्चिम बंगाल से सुमोयो चक्रबर्ती, ओडिशा से शांत और सुरीले विश्वजीत, हरियाणा से सलमान अली, त्रिपुरा से कृष्णकली साहू, हिमाचल प्रदेश से अंकुश भारद्वाज, राजस्थान से रेनू नागर, पश्चिम बंगाल से इंदिरा दास, मुम्बई से अवन्ती पटेल, उत्तर प्रदेश से सौरभ वाल्मीकि, मुम्बई से कुनाल पंडित, दिल्ली से उभरते हुए ड्रमर विभोर पाराशर, अलीपुर से नीलांजना और पश्चिम बंगाल से सोनिया गजमेर के नाम शामिल हैं।

LIVE TV