इंडिया के बाहर भी बसते हैं भारत के ये नामचीन शहर, जानिए पूरी हकीकत

लोगों को नई जगह जाने पर घर, परिवार और दोस्तों की कमी हमेशा अखरती रहती है. अनजान देश में अगर कोई अपने देश का मिला जाता है तो उससे एक जुड़ाव महसूस होता है. अगर सरनेम एक हो तो क्या कहने. अगर आपको यह पता चले कि विदेश में भी आपके शहर के नाम वाला शहर दूसरे देश में भी है. तो आप बार-बार उस देश की यात्रा करना चाहेंगे. अपने देश के ऐसे ही कई शहरों के नाम वाले शहर दूसरे देश में मौजूद हैं.

विदेश

लखनऊ

‘मुस्कुराइये कि आप लखनऊ में हैं’ शहर की सीमा में पहुंचते ही यह आपने जरुर पढ़ा होगा और लखनऊ के लोगों को कहते भी सुना होगा. यूपी के लखनऊ के अलावा अमेरिका में भी लखनऊ शहर है. यह एक खूबसूरत पहाड़ पर 5000 एकड़ की जमीन पर शानदार मेंशन है.

दिल्ली

देश की राजधानी के अलावा US में भी Delhi है. वहीं कनाडा के शहर Ontario में भी एक जगह है, लेकिन उसे Delhi की जगह डेल-हाई बोलते हैं.

कोलकाता

भारत का Calcutta, जो कि अब कोलकाता है. संस्कृति और आर्ट के मिलन के साथ भारत के सुनहरे इतिहास की कहानी बयां करता है. वहीं साल 1870 में US में Calcutta नाम का एक शहर बसाया गया था. यह एक कोयले की खान थी.

पटना

पटना सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि स्कॉटलैंड में भी हैं. पटना कभी मगध की राजधानी रह चुकी है. स्कॉटलैंड में पटना नाम का एक गांव है. इसका नाम William Fullarton ने रखा था. इस गांव को इन्होंने ही बसाया था. इनके पिताजी ईस्ट इंडिया कम्पनी में काम करते थे. जब विलियम ने पिता से यह नाम सुना तो उन्हें बहुत अच्छा लगा.

वड़ोदरा

गुजरात में वड़ोदरा नाम का शहर अपने क्रिकेट, सींगदाने के लिए मशहूर है. US के वड़ोदरा को माइकल होउसर नाम के एक इंसान ने बसाया था. 1.7 स्क्वायर किलोमीटर के इस गांव का नाम पहले Pomona रखा जाना था. एक भारतीय सी. एच. पिंडर नाम के शख्स ने वड़ोदरा नाम सुझाया, जो कि उसके पैतृक शहर का नाम था.

ठाणे

ठाणे के खूबसूरत बीच दुनिया में मशहूर हैं. ऑस्ट्रेलिया का ठाणे भले ही इतना बड़ा शहर नहीं है लेकिन अपने देश की यादें ताजा हो जाती हैं.

इंदौर

मध्यप्रदेश के खास शहर इंदौर सेव-पोहे के साथ होलकर राजाओं की कहानियों के लिए जाना जाता है. US के वेस्ट वर्जिनिया का इंदौर हिब्रू के ‘Endore’ से लिया गया है, जिसका अर्थ बसंत/ कहीं बसना होता है.

हैदराबाद

हैदराबाद का अपनी बिरयानी और चार मीनार के लिए विश्व प्रसिद्द है. एक हैदराबाद हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी है. यह हैदराबाद हैदर अली के नाम पर पड़ा है, जो पैगम्बर मोहम्मद के भाई थे.

फरीदकोट

पंजाब राज्य का एक ज़िला फरीदकोट है. पाकिस्तान के फरीदकोट का नाम अजमल कसाब के वजह से सुर्ख़ियों में आया.

कोची

कोची केरल का ख़ूबसूरत शहर है. वहीं जापान का कोची एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. इन दोनों शहरों में एक समानता सी फ़ूड है.

सलेम

तमिलनाडु का पौराणिक शहर सलेम के बारे में किताबों में इसका ज़िक्र मिलता है, जबकि US का सलेम हिब्रू भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ ‘शांति’ होता है.

बाली

राजस्थान के पाली जिले का एक छोटा-सा शहर बाली है. इसके अलावा इंडोनेशिया के बाली द्वीप दुनिया के सबसे बड़े टूरिस्ट आकर्षण में से एक है.

 

LIVE TV