Oscar Awards 2023 में लहराया भारत का परचम, द एलिफेंट व्हिस्परर्स के बाद चला RRR का जादू
ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 का ऐलान हो चुका है, इन अवॉर्ड्स में भारत ने अपना जलवा दिखाया साथ ही पहली बार एक साथ दो अवॉर्ड्स अपने नाम किए है। बताया जा रहा है कि, सबसे पहले द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री कैटिगरी में जीत हासिल की। जिसके बाद आरआरआर ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी का ऑस्कर जीता।
जानकारी के मुताबिक, बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी में आरआरआर के गाने नाटू-नाटू का मुकाबला टेल इट लाइक ए वूमेन के अपलॉज, टॉप गन: मैवरिक के होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिफ्ट माई अप और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के दिस इज ए लाइफ से था। नाटू-नाटू ने एकतरफा अंदाज में बाजी अपने नाम की। दरअसल, इवेंट शुरू होने से लेकर आखिर तक नाटू-नाटू का जलवा दिखाई दिया और जब इस गाने पर परफॉर्मेंस दी गई तो दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया।
द एलिफेंट व्हिस्परर्स का भी जलवा
ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत ने अपना दम दिखाया | और बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का ऑस्कर द एलिफेंट व्हीस्परर्स ने जीता | बताया जा रहा है कि, इस डॉक्यूमेंट्री का मुकाबला हॉलआउट, हाउ डू यू मीजर ए ईयर? द मार्था मिशेल इफेक्ट और स्ट्रेंजर एट द गेट से था। वहीं द एलिफेंट व्हिस्परर्स की निर्माता गुनीत मोंगा ने इवेंट की तस्वीर साझा करते हुए कहा, ‘यह रात ऐतिहासिक है, क्योंकि यह किसी भारतीय प्रॉडक्शन के लिए अब तक का पहला ऑस्कर है।
नाटू-नाटू को अवॉर्ड मिलते ही भावुक हुईं दीपिका
ऑस्कर अवॉर्ड्स में पुरस्कार पाने के अलावा भारत के लिए बड़ी बात यह थी कि इसमें दीपिका पादुकोण प्रेजेंटर थीं। और दीपिका ब्लैक गाउन में स्टेज पर पहुंचीं तो देखने वालों की निगाहें थम गईं। यहां उन्हें ग्लोबल सेंसेशन बताया गया,दीपिका ने आरआरआर फिल्म के बारे में जानकारी दी | साथ ही, कहा कि अगर आप नाटू-नाटू के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको इसके बारे में जानने की जरूरत है। वहीं, जब नाटू-नाटू को ऑस्कर मिलने का ऐलान हुआ तो दीपिका भावुक हो गईं. उनकी आंखें नम नजर आईं।
बेस्ट फिल्म और एक्टर-एक्ट्रेस कौन?
ऑस्कर की बेस्ट पिक्चर कैटिगरी का अवॉर्ड एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के हाथ लगा | वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस की मिचेल योह ने जीता। उधर, बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड द व्हेल के ब्रैंडन फ्रासर की झोली में गया।