राज्यसभा में बोले केंद्रीय मंत्री, पाकिस्तान पर हमला करके PoK वापस ले भारत
नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच दिन-ब-दिन युद्ध जैसे हालात बनते जा रहे है। ऐसी स्थिति में अब मोदी सरकार में केन्द्रीय मंत्री व रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता रामदास अठावले ने कहा है कि भारत को अब पाकिस्तान के साथ निर्णायक युद्ध करना चाहिए।
पाकिस्तान द्वारा लगातार किए जा रहे सीजफायर पर बुधवार को केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने संसद भवन में चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा सरकार को बदले की भावना से कार्रवाई करते हुए पड़ोसी देश पर हमला बोल देना चाहिए।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है और हम लोग उसके सामने दोस्ती का हाथ बढ़ा देते हैं। मुझे लगता है कि अब पाकिस्तान के साथ निर्णायक युद्ध करने का समय आ गया है। उन्होंने आगे कहा कि भारत को युद्ध करके पाकिस्तान द्वारा कब्ज़ा किया गया पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भी वापस ले लेना चाहिए।
साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा कि भारत टाइगर है और पाकिस्तान हमारे सामने बहुत छोटा है।
आठवले ने आगे कहा, ‘हमें वाजपेयी जी के उस बयान से सबक लेना चाहिए जिसमें उन्होंने पाकिस्तान से कहा था कि हमारी दोस्ती स्वीकार करो वर्ना हम हमला कर देंगे’।
यह भी पढ़ें:- ‘बैंकों के फंसे कर्ज के लिए यूपीए जिम्मेदार, माफ नहीं करेगा देश’
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर इस समय स्थिति बद से बद्तर हो गई है। पाकिस्तान रिहायशी इलाको को निशाना बना रहा है। जिसके कारण लगभग 35 हजार से ज्यादा लोग पलायन कर चुके है।
यह भी पढ़ें:- गोवा खनन पट्टे पर गरम हुई ‘आप’, कहा- ये है भाजपा का बड़ा झोलझाल
अगर हम अंतरराष्ट्रीय सीमा की बात करें तो कठुआ से लेकर अखनूर तक लगभग 60 से ज्यादा बीएसएफ की पोस्ट को निशाना बनाया जा रहा है और इस फायरिंग के चलते 200 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं। लेकिन अब बड़ा सवाल यह है कि मौजूदा सरकार इस विषम परिस्थिति से कैसे निपटती है।
देखें वीडियो:-