भारत 7 देशों के साथ करेगा सैन्य अभ्यास, अमेरिका-इस्राइल भी होंगे साथ
नई दिल्ली। इस्राइल के साथ मिलकर सैन्य अभ्यास करने के लिए भारत ने अपने सैनिकों का एक दस्ता रवाना कर दिया है। मंगलवार को C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान से 45 सदस्यों का एक सैन्य दस्ता रवाना किया गया, जिसमें गरुड़ कमांडर भी शामिल हैं।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीय वायुसेना का एक 15 सदस्यों (गरुड़ कमांडर) का दस्ता ‘ब्लू फ्लैग-17’ में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को इस्राइल रवाना हो गया। ब्लू फ्लैग एक द्विवार्षिक अभ्यास है जिसका उद्देश्य हिस्सा लेने वाले देशों के बीच सैन्य सहयोग मजबूत करना होता है।
भारतीय वायुसेना बृहस्पतिवार से शुरू हो रही दो सप्ताह चलने वाली बहुपक्षीय हवाई अभ्यास में हिस्सा लेगी। यह पहली बार है कि भारतीय वायुसेना इस्राइल के साथ बहुपक्षीय अभ्यास करेगी। इस सैन्य अभ्यास में भारत के साथ-साथ अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इटली, ग्रीस और पोलैंड भी हिस्सा लेंगे।
गौरतलब है कि इस्राइल भारत को हथियार बेचने वाले सबसे बड़े सप्लायरों में से एक हैं। जो हर साल भारत के साथ लगभग 1 बिलियन डॉलर की कीमत के हथियार का सौदा करता है।
चांदी से जुड़ा ये उपाय खोलेगा किस्मत के ताले, राहु-केतु रहेंगे दूर
बॉलीवुड क्वीन कंगना का शाही अंदाज देख बढ़ जाएंगी धड़कनें, देखें तस्वीरें