India vs SA : टीम इंडिया ने दोहराया 2018 का इतिहास, जानें खास बात

भारतीय क्रिकेट टीम ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया अब साउथ अफ्रीका की जीत के लिए आगे निकल गई है। 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया को अब साउथ अफ्रीका में सीरीज जीत का इंतजार है. भारतीय टीम ने अब तक इस देश में एक भी सीरीज नहीं जीती है। सेंचुरियन में जीत दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम की चौथी टेस्ट जीत है।

भारतीय टीम ने अब एशिया के बाहर एक साल में दूसरी बार 4 जीत दर्ज की हैं। इससे पहले साल 2018 में भारतीय टीम ने जोहान्सबर्ग, नॉटिंघम, एडिलेड और मेलबर्न में जीत हासिल की थी. भारतीय टीम ने साल 2018 में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली सीरीज जीत दर्ज की थी। इसके अलावा साल 2021 में भारतीय टीम ने ब्रिस्बेन, लॉर्ड्स, ओवल और सेंचुरियन के मैदानों पर टेस्ट मैच जीतकर इतिहास दोहराया है।

भारतीय टीम ने अपने 2018 के दक्षिण अफ्रीका दौरे में जोहान्सबर्ग में खेले गए आखिरी मैच को 63 रन से जीत लिया था। हालांकि उस सीरीज में पहले दो टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया टेस्ट सीरीज जीतने से दूर रही. इसके अलावा टीम इंडिया ने इंग्लैंड को नॉटिंघम में हराया था और साल के अंत में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में इतिहास रच दिया था.

LIVE TV