वनडे के बाद टी-20 में दिखाया टीम इंडिया ने जलवा, ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया

टीम इंडिया नेरांची। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन t20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन बारिश ने खेल बीच में ही रोक दिया। बारिश से पहले आस्ट्रेलिया ने 18.4 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए थे। इस कारण अंपायरों ने भारत को छह ओवरों में 48 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया।

रांची टी-20 : मैच से पहले ही कंगारुओं के कप्तान ने छोड़ा मैदान, जानिए किसे मिली कमान

भारत की ओर से रोहित शर्मा ने चौके से पारी की शुरुवात करते हुए 7 गेंदों में 12 रन बनाए। इसके बाद शिखर धवन ने (15 ) और कप्तान विराट कोहली (22 ) ने टीम इंडिया को जीत दिलाई।

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को शांत रखा। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला।

आस्ट्रेलियाई टीम के लिए एरॉन फिंच ने सर्वाधिक 42 रन बनाए बाकी और कोई बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सका।

जन्मदिन पर तिहरा शतक जड़ ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने प्रशांत चोपड़ा

बेहतरी फॉर्म में चल रहे भुवनेश्वर ने डेविड वार्नर (8) को 11 के कुल स्कोर पर बोल्ड कर मेहमानों को अच्छी शुरुआत से वंचित कर दिया। टी-20 विशेषज्ञ ग्लेन मैक्सवेल (17) ने फिंच के साथ पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वह चहल की शॉर्ट पिच गेंद को सीधे शॉर्ट मिडविकेट पर खड़े जसप्रीत बुमराह के हाथों में खेल दिया। मैक्सवेल 55 के कुल स्कोर पर आउट हुए।

फिंच को कुलदीप ने अपनी फिरकी में फंसा लिया और बेहतरीन गेंद पर उन्हें बोल्ड कर आस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया। फिंच 76 के कुल स्कोर पर आउट हुए। ट्रेविस हेड सिर्फ नौ रन बनाने के बाद पांड्या की गेंद पर बोल्ड हो गए। खतरनाक मोएजिज हेनरिक्स (8) भी कुलदीप को संभाल नहीं पाए और बोल्ड हो गए।

टिम पेन से आस्ट्रेलिया को उम्मीद थी कि अंत में वह निर्णायक पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और बुमराह ने उन्हें 17 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। बुमराह ने नाथन कल्टर नाइल (1) को भी अपना शिकार बनाया।

डेनियल क्रिस्टियन (9) रन आउट हुए। उनके जाने के बाद तीन गेंद ही फेंकी गई थी कि बारिश ने मैच में खलल डाल दिया।

काफी देर बाद बारिश रुकी और अंपायरों ने मैदान का निरिक्षण करने के बाद समय को ध्यान में रखते हुए 6 ओवरों में 48 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया।

LIVE TV