Tokyo Olympics 2020 : गोल्ड का सपना टूटा, सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से हारी

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम इतिहास रचने से चूक गई। भारतीय महिला हॉकी टीम को सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से 2-1 हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी। इस ओलंपिक में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर इतिहास रचा था।

बता दें कि भारतीय टीम ने मैच में पहले क्वार्टर के दूसरे ही मिनट में गोल कर बढ़त ले ली थी, लेकिन इसके बाद अर्जेंटीना ने दूसरे क्वार्टर में वापसी करते हुए स्कोर को बराबर किया। अर्जेंटीना की कप्तान मारिया ने टीम की तरफ से दोनों गोल किए। वहीं भारत की तरफ से गुरजीत कौर ने इकलौता गोल किया।

टीम इंडिया ने चौथे क्वार्टर की अच्छी शुरुआत की है। जिसने 51वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया है। उसका मैच में ये चौथा पेनल्टी कॉर्नर था। गुरजीत कौर ने शॉट लगाया, लेकिन अर्जेंटीना की गोलकीपर अलर्ट थी और उसने गोल बचा लिया है और भारत को 1-2 से पीछे कर दिया।

हालंकि सेमीफाइनल में हार के बाजवूद भारतीय टीम के पास पदक जीतने का मौका अभी बरकरार है। अब उसे छह अगस्त को ग्रेट ब्रिटेन से प्लेऑफ (कांस्य पदक मैच) में भिड़ना है, जहां जीतने पर वह ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर सकती है।  

LIVE TV