भारत-अमेरिका के रिश्तों में सुधार लाने लिए सुरेश प्रभु ने बताई मारक बात, आप भी जानें…

मुंबई। भारत के रणनीतिक व्यापार साझेदार के रूप में अमेरिका के महत्व पर जोर देते हुए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को कहा कि नई दिल्ली में दिसंबर में भारत-अमेरिका रणनीतिक वाणिज्यिक वार्ता का आयोजन किया जाएगा, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

सुरेश प्रभु

प्रभु ने कहा, “अमेरिकी वाणिज्य मंत्री के साथ एक उच्चस्तीय प्रतिनिधिमंडल अपने भारतीय समकक्षों के साथ वाणिज्यिक भागीदारी को मजबूती प्रदान करने तथा भविष्य में दोनों देशों के लिए एजेंडा तय करने पर वार्ता करेगा।”

उन्होंने यह बात यहां भारतीय-अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईएसीसी) के सालाना सम्मेलन में कही, जिसका विषय ‘भारत-अमेरिका आर्थिक संबंध : एक टिकाऊ भागीदारी का निर्माण’ था।

यह भी पढ़ें:- कश्मीर पुलिस ने पुलिसकर्मियों के इस्तीफे की खबर का किया खंडन, कही ये बात

प्रभु ने कहा कि भारत ने प्रमुख उद्योगों और क्षेत्रों की पहचान की है, जहां हम अमेरिका के साथ मिलकर काम कर सकते हैं और उनकी उच्च तकनीक का उपयोग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- बिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, तनाव बीच चार उपद्रवी गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि सरकार इस संबंध में जल्द ही व्यापार नीति का खुलासा करेगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV