पाकिस्तान को भारत ने दिया करारा जवाब, कहा- लादेन को शहीद बताने वाले कर रहे शांति और सुरक्षा की बात

अपनी हरकतों से बाज़ न आने वाला पाकिस्तान (pakistan) को संयुक्त राष्ट्र (united nations) की बैठक में भारत की ओर फिर से मुंहतोड़ जवाब मिला है। काउंसलर ए अमरनाथ ने पाकिस्तान को लताड़ते हुए कहा शांति और सुरक्षा का ढोंग करने वाला पाकिस्तान और पाकिस्तानी पीएम इमरान खान (imran khan) कुख्यात दहशतगर्द ओसामा बिन लादेन को शहीदों की सूची में शुमार करते है।

संयुक्त राष्ट्र में आयोजित निरस्त्रीकरण और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों पर जेनरल डिबेट के दौरान ए अमरनाथ ने पाकिस्तान को खदेड़ते हुए बताया कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के सिद्धांतों को नज़रअंदाज़ करते हुए अपने पड़ोसी मुल्कों में आतंकवाद का जाल बिछाता है। और इसके बाद भी अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान झूठ के सहारे सामूहिक अवमानना का हिस्सा बन जाता है।

बता दें कि इससे पहले भी संयुक्त राष्ट्र की बैठक के दौरान भारत की प्रथम सचिव स्नेहा दुबे ने पकिस्तान को लताड़ते हुए कहा था कि आतंकियों का पालन पोषण करने वाला पकिस्तान झूठे तथ्यों के आधार पर खुद को आतंक का शिकार बताने का ढोंग करता है। अल्पसंख्यकों पर बर्बरता करने वाला पकिस्तान की जनता की स्थिति दयनीय है।

LIVE TV