भारत ने किया इजरायली कंपनियों से वादा, व्यापार मुद्दे पर दूर होंगी सभी बाधा

इजरायली कंपनियोंनई दिल्ली। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के यहां आधिकारिक दौरे के दौरान भारत ने सोमवार को इजरायली कंपनियों को देश में व्यापार करने में आनेवाली समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया और कहा कि इस संबंध में प्रक्रियाओं को आसान बनाया जाएगा।

उद्योग मंडल सीआईआई द्वारा आयोजित इंडिया-इजरायल बिजनेस इनोवेशन फोरम में दिए गए अपने संबोधन में औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के सचिव रमेश अभिषेक ने इजरायली कंपनियों द्वारा आयात शुल्क, करों और लाइसेंसिंग प्रक्रियाओं से संबंधित उठाए गए कुछ मुद्दों का जिक्र किया और कहा कि इन मुद्दों को हल करने के लिए संबंधित मंत्रालयों के साथ पहले से बातचीत जारी है।

यह भी पढ़ें:- महिला अध्यापकों को मुंडन कराने पर चुकाने पड़े डेढ़ लाख रुपये

अभिषेक ने कहा, “मैं आपको सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन देता हूं और इजरायली कंपनियों के लिए भारत में व्यापार करना आसान होगा।” उन्होंने कहा, “हम कुछ चीजें अगले कुछ महीनों में सुलझा लेंगे तथा कई पर काम चल रहा है।”

इजरायल के प्रधानमंत्री भारत के छह दिन के दौरे पर यहां रविवार को पहुंचे। उनकी यात्रा के दौरान व्यापार बढ़ाने के साथ-साथ सैन्य और रणनीतिक संबधों को बढ़ाने पर भी बातचीत होगी।

इस फोरम को संबोधित करते हुए इजरायल के व्यापार आयुक्त ओहाद कोहेन ने उम्मीद जताई कि नेतन्याहू के दौरे से प्रस्तावित इजरालय-इंडिया मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) के लिए रास्ता तैयार होगा।.

यह भी पढ़ें:-पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा का निधन, नीतीश, राबड़ी ने जताया शोक

इस आयोजन में दोनों पक्षों के बीच आठ एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए, जिसमें भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और इजरायल-एशिया चैंबर ऑफ कॉमर्स और इजरायल एक्सपोर्ट एंड इंटरनेशनल कॉपरेशन इंस्टीट्यूट के बीच एमओयू भी शामिल हैं।

LIVE TV