भारत-पाक तनाव: सहवाग का पाकिस्तान पर तीखा प्रहार, बोले- ‘हमारी सेना देगी भूल न पाने वाला जवाब’

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने पड़ोसी देश की कड़ी आलोचना की है। सहवाग ने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाएगी, जिसे वह कभी नहीं भूलेगा। गुरुवार रात पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और अन्य सीमावर्ती शहरों में ड्रोन हमले किए, जिन्हें भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया और जवाबी कार्रवाई की।

सहवाग का तीखा हमला
सहवाग ने एक्स पर लिखा, “पाकिस्तान ने चुप रहने के बजाय युद्ध का रास्ता चुना। उसने अपने आतंकी ठिकानों को बचाने के लिए तनाव बढ़ाया, जो उसकी मंशा को दर्शाता है। हमारी सेनाएं इसका करारा जवाब दे रही हैं, जिसे पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा।”

अन्य क्रिकेटरों का समर्थन
सहवाग के साथ-साथ प्रज्ञान ओझा और आकाश चोपड़ा ने भी भारतीय सेना की तारीफ की। पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने पाकिस्तान को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं, कृष्णामचारी श्रीकांत ने कहा, “हमारा दिल और प्रार्थनाएं हमारे सैनिकों के साथ हैं। अब समय है कि हम एकजुट होकर उनके साथ खड़े हों। हमारे बहादुर जवान हमारी धरती की रक्षा करेंगे और दुनिया को दिखाएंगे कि भारत किस मिट्टी का बना है। जय हिंद।”

LIVE TV