INDIA COVID-19 : 86,498 नए मामले, 2,123 की हुई मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना का 86,498 नए मामले सामने आए हैं। देश में इन आंकड़ों के बाद पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,89,96,473 है। वहीं इन 24 घटों में 2,123 की मौत हुई है। इन मौतों के बाद कुल मौतों का आंकड़ा 3,51,309 हो गया। जबकि, 1,82,282 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,73,41,462 है। वहीं, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 13,03,702 है।

NYC leaders address COVID-19 crisis in India

इसी के साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 33,64,476 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 23,61,98,726 हुआ। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,73,485 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 36,82,07,596 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

उधर, जम्मू-कश्मीर में वैक्सीनेशन का कार्य जारी है। यहां के राजौरी में स्वास्थ्य विभाग की टीम दूरदराज के पहाड़ी इलाकों में वैक्सीन लगाने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलकर जा रही है। कोटरंका के तहसीलदार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी बारिश में भी 3-4 किलोमीटर पैदल चलकर जाते हैं। उनका काम शब्दों में बताना मुश्किल है।

LIVE TV