
भारत में कोरोना के आंकड़ों में अब कमी देखने को मिल रही है। ताजा आंकड़ों की बात करें तो 60,471 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,95,70,881 हो गई है। जबकि, इन 24 घटों में 2,726 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद अब कुल मौतों की संख्या 3,77,031 हो गई है। वहीं, 1,17,525 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,82,80,472 है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,13,378 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में आज 75 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम कोरोना के नए मामले आए है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.45% है, जो लगातार 8 दिनों से 5% से कम है। पॉजिटिविटि रेट बढ़कर 95.64% हो गया है।इसी के साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 95.64% हो गई है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5% से कम होकर वर्तमान में 4.39% है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.45% है जो लगातार 8 दिनों तक 5% से कम है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,51,358 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 38,13,75,984 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।