India Coronavirus Update: देश में 50 हजार से भी कम हुआ आंकड़ा, कोरोना के मामलों में हुई कमी

कोरोना के कारण पूरे साल पर नजर सी लग गई है। पर देश में कोरोना से बिगड़े हालातों में दिन-प्रतिदिन सुधार देखने को मिल रहा है। देश में कोरोना के कुल आंकड़ों में कमी आयी है जो कि एक अच्छी खबर है। राहत की बात तो यह रही कि बीते 24 घटों में कोरोना के आंकड़े 50 हजार से कम दर्ज किए गए। वहीं कोरोना के संक्रिय मामलों में भी कमी आई है साथ ही देश का रिकवरी दर भी 90 फीसद पहुंच गया है।

यदि बात करें केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ो की तो देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 45,145 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 480 दर्ज की गई। बतादें कि इस से कुल आंकड़े लगभग 79.01 के पार पहुंच गया है।

स्वास्थ मंत्रालय द्वारा बताई गई जानकारी के मुताबिक देश में कुल 79 लाख 9 हजार 960 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक देश में में अब कुल 6 लाख 53 हजार 658 मामले सक्रिय रह गए हैं। बतादें कि देश में सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट बताई जा रही है वही कोरोना से सही होने वालों की संख्या भी बढ़ गई है।

अच्छी बात तो यह है कि देश में कोरोना से कुल 71 लाख 37 हजार 331 लोग बिल्कुल ठीक हो चुके हैं। बतादें की देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 19 हजार 115 दर्ज कि जा चुकी है। बढ़ते रिकवरी दर ने भारत के लोगों में एक उम्मीद जागा दी है। जल्द देश की हालत में सुधार आ सकता है। इस सभी के साथ ही लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन की तालाश है पर तब तक के लिए हमें सतर्क रहना होगा।

LIVE TV