India Coronavirus Update: देश में कोरोना से सुधरे हालात, अब सिर्फ इतने सक्रिय मामले शेष

भारत लगातार कोरोना महामारी को हराने में लगा हुआ है जिसके परिणाम वश देश में कोरोना के हालातों में सुधार आया है। देश की वर्तमान स्थिति पहले से ठीक है। अच्छी बात यह है कि देश में सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आती जा रही है वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। बतादें कि अब तक कोरोना से कुल 91 फीसद लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। राहत की बात यह है कि पिछली बार से बीते 24 घंटों में कोरोना के 50 हजार मामले कम दर्ज किये गए हैं। साथ ही कोरोना का कुल आंकड़ा 80 लाख से अधिक हो चुका है।

यदि बात करें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किये गए आंकड़ों की तो देश में बीते 24 घंटों में सिर्फ 48,648 नए मामले दर्ज किए गए हैं। साथ ही इस बीच कोरोना से मरने वालों की संख्या 563 रही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुमान के अनुसार देश में कुल कोरोना के मामले 80 लाख 88 हाजार 863 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। देश का रिकवरी दर भी बढ़ गया है जिसके कारण कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में भी वृद्धी आयी है। बतादें कि देश में लगभग 5 लाख 95 हजार 380 सक्रिय मामले बचे हैं।

मामलों के सामने आने के बाद इलाज के साथ ही देश में कोरोना टेस्टिंग भी तेज़ हो रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल 10,77,28,852 संदिग्ध सैंपलों की COVID-19 की जांच हो चुकी है। इस संख्या में से 11,64,696 सौंपलों की जांच को कल आंजाम दिया गया है।

LIVE TV