India Corona Update: 36 हजार से अधिक मामले, मृत्यु दर 1.34 फीसदी

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 36,401 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 39,157 लोगों की रिकवरी दर्ज़ की गई है। देश में वर्तमान में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 3,64,129 है, जो पिछले 149 दिनों में सबसे कम है। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कल देशभर में अब तक कोविड के लिए कुल 50 करोड़ टेस्ट करने का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, वैक्सीनेशन की बात करें तो देशभर में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 56,64,88,433 हो गया है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 56,36,336 वैक्सीन डोज़ लगाई गई हैं।

Vaccination: 17% of Indians have been administered a dose of Corona vaccine  - 30/05/2021

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.52 फीसदी है. एक्टिव केस 1.14 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

LIVE TV