India Corona Update: 35 हजार से अधिक मामले, 24 घंटे 440 की हुई मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35,178 नए मामले आए है। इन मामलों के बाद देश में कुल मामलों की संख्या 3,22,85,857 है। वहीं 24 घंटे में कोरोना से 37,169 लोगों की रिकवरी हुईं। जबकि 440 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इन नई मौतों के बाद देश में कोरोना संक्रमण से कुल मौतों की संख्या 4,32,519 है। देश में कोरोना के कुल संक्रिय मामले 3,67,415 है।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 55,05,075 वैक्सीन लगाई गई है। इन आंकड़ों के बाद देश कोरोना की अबतक कुल 56,06,52,030 डोज लगाई जा चुकी हैं। वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,97,559 सैंपल टेस्ट किए गए है। कल तक कुल 49,84,27,083 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें-Uttarakhand Lockdown: उत्तराखंड कोरोना कर्फ्यू बढ़ा, नया आदेश जारी

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.51 फीसदी है। एक्टिव केस 1.15 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

LIVE TV