India Corona Update : आज से कई राज्यों में कोरोना कर्फ्यू मिली छूट

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39,796 नए मामले सामने आए हैं। इन नए आंकड़ों के बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,05,85,229 है। वहीं, 723 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,02,728 हो गई है। जबकि, 42,352 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,97,00,430 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,82,071 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 14,81,583 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 35,28,92,046 हुआ।


भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,22,504 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 41,97,77,457 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं राजधानी दिल्ली में आज से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम खुलने से एथलीट खुश हैं। एक नेशनल एथलीट प्रथम ने बताया, “इतने दिनों से हमें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, स्टेडियम खुलने से हम खुश हैं।

उत्तर प्रदेश में भी आज से 50% क्षमता के साथ जिम खुल गए हैं। मुरादाबाद के एक जिम में आए एक व्यक्ति ने बताया, “काफी दिनों बाद जिम खुले हैं, काफी अच्छा लग रहा है। मैं चाहता हूं कि अब जिम खुले ही रहें। यूपी में भी आज से स्टेडियम खुल गए हैं, राज्य सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्टेडियम खोलने की अनुमति दी है। प्रयागराज के मदन मोहन मालवीय स्टेडियम के उप क्रीड़ाधिकारी ने बताया, “लॉकडाउन की वजह से खिलाड़ियों को दिक्कत हुई, उनका प्रदर्शन खराब हुआ है।”

बसवेश्वर मंदिर दर्शन के लिए खोला गया

कर्नाटक में कलबुर्गी के शरण बसवेश्वर मंदिर को आज से लोगों के दर्शन के लिए खोल दिया गया है। मंदिर के पुजारी ने बताया, ”आज सुबह ये देवस्थान लोगों के दर्शन के लिए खोल दिया गया। आने वाले भक्तों का मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का पालन करना जरूरी है। भक्तों में खुशी का माहौल है।”

LIVE TV